Friday, Apr 26 2024 | Time 22:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश अभ्युदय उपज दो अंतिम लखनऊ

मेरठ के हिमांशु बसंल की जिज्ञासा पर मुख्यमंत्री ने कहा को आज किसान हित केवल नारों और भाषणों भर में नहीं है। स्वायल हेल्थ कार्ड जैसी किसान की मूलभूत जरूरत से लेकर किसानी की अनिश्चितता के समाधान के लिए फसल बीमा, अच्छी उपज के लिए सिंचाई योजना, तकनीक को जोड़ते हुए ड्रिप इरिगेशन को बढ़ावा देने की दिशा में आजादी के बाद पहली बार प्रयास हुए हैं। यही नहीं आज वन नेशन-वन मार्केट की अवधारणा के अनुरूप कोई भी किसान कहीं भी फसल बेच सकता है। मंडी के बाहर शुल्क नहीं लगता। अब गन्ना किसान स्मार्टफोन पर पर्ची पाते हैं, उनका भुगतान लंबित नहीं रहता। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को आंदोलन नहीं, बल्कि पीएम मोदी का अभिनन्दन करना चाहिए।
टीमवर्क ने दिलाई कोरोना से जीत कोविड पर नियंत्रण के लिए दुनिया भर में हो रही यूपी की सराहना के सवाल लखनऊ की प्रियांशी मिश्रा को सीएम ने बताया कि यह टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दिन शाम को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति महोदय का फोन आया था और वह लोग कोविड संक्रमण की रफ्तार और यूपी में खस्ताहाल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंतित थे लेकिन टीमवर्क से अंततः उत्तर प्रदेश महामारी पर विजय प्राप्त कर सका। उन्होंने बताया कि जब पहला केस आया तब टेस्ट की सुविधा नहीं थी आज दो लाख टेस्ट रोज हो रहे हैं।
लखनऊ की अनामिका सिंह के सवाल पर सीएम योगी ने बताया कि जब जीवन का लक्ष्य तय हो, दृष्टिकोण स्पष्ट हो तो सफलता है। उन्होंने बताया कि हर घटना कुछ सिखाती है। हमें अनुभवों का लाभ लेना चाहिए।
प्रदीप
वार्ता
image