Friday, Apr 26 2024 | Time 11:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


सबरीमला: अयप्पा मंदिर में 51 महिलाओं के प्रवेश का कोई सबूत नहीं

सबरीमला: अयप्पा मंदिर में 51 महिलाओं के प्रवेश का कोई सबूत नहीं

सबरीमला 19 जनवरी (वार्ता) केरल के मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने कहा है कि सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में ‘मंडला-मकराविलाक्कु’ समारोह के दौरान रजस्वला आयु वर्ग की 51महिलाओं के मंदिर में प्रवेश का कोई सबूत नहीं है।

केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय को जानकारी दी है कि न्यायालय के 28 सितंबर के आदेश के बाद 10 से 50 वर्ष की 51 महिलाओं के मंदिर में प्रवेश किया है। केरल सरकार की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड के सदस्य के.पी. शंकरदास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

श्री शंकरदास ने कहा, “बोर्ड के पास सरकार के दावे को सिद्ध करने के लिए कोई सबूत नहीं है।” उन्होंने कहा, “हालांकि राज्य सरकार के दावे पर यकीन न करने की भी कोई वजह नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के पास इस दावे के सबूत हो सकते हैं।”

केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय को 51 महिलाओं की सूची दी है जिन्होंने उच्चतम न्यायालय के 28 सितंबर के आदेश के बाद मंदिर में प्रवेश किया है।

रिपोर्टाें के अनुसार राज्य सरकार की इस सूची में महिलाओं की आयु और पुरुष श्रद्धालुओं के नाम समेत कई तरह की गलतियां है। विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष गलत आकड़े पेश किये हैं।

इस बीच केरल के देवोस्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेन्द्रन ने कहा है कि समारोह के दौरान ‘वर्चएल क्यू’ प्रणाली के जरिए कुल 8.2 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के लिए बुकिंग करायी जिनमें से 7,564 पुरुष और 10-50 आयु वर्ग की 51 महिलाएं शामिल हैं।

दिनेश आशा

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image