Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:08 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग, वैक्सीन इमारत सुरक्षित

सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग, वैक्सीन इमारत सुरक्षित

पुणे, 21 जनवरी (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की इमारत के दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगी है लेकिन जिस इकाई में कोविशील्ड बन रही है वह पूरी तरह सुरक्षित है।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में इंस्टीट्यूट के अधिकारियों से बात की है। एनडीआरएफ की टीम भी पुणे पहुंच चुकी है। यह इमारत पुणे के मंजरी इलाके में हैं। इसमें फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image