Friday, Apr 26 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रवासी भारतीयों को हुई असुविधा पर शिवराज ने मांगी क्षमा

प्रवासी भारतीयों को हुई असुविधा पर शिवराज ने मांगी क्षमा

इंदौर, 10 जनवरी (वार्ता) सत्रहवें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन कुछ प्रवासी भारतीयों को हुई असुविधा को लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे क्षमायाचना की।

श्री चौहान आज इस सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों को हुई असुविधा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में मंच से ही क्षमा मांगी।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी की लोकप्रियता ऐसी थी कि हॉल छोटा पड़ गया।

उन्होंने कहा, 'मैं दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं, अगर कोई असुविधा हुई है तो मैं दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। हमारे प्यार को ह्रदय में रखकर जाइए और हमें क्षमा कीजिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

दरअसल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान हॉल छोटा पड़ने से कुछ प्रवासी भारतीय अंदर प्रवेश नहीं पा सके। कुछ लोगों की नाराजगी से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

गरिमा

वार्ता

image