Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:52 Hrs(IST)
image
मनोरंजन » कला एवं रंगमंच


बैकग्रांउड म्यूजिक के महारथी थे बसंत देसाई

बैकग्रांउड म्यूजिक के महारथी थे बसंत देसाई

मुंबई. 21 दिसंबर (वार्ता) अपनी मधुर संगीत लहरियों से फिल्मी दुनिया को सजाने संवारने वाले महान संगीतकार बसंत देसाई के संगीतबद्व गीतों की रोशनी फिल्म जगत की सतरंगी दुनिया को हमेशा रोशन करती रहेगी।
वर्ष 1914 में गोवा के कुदाल में जन्मे बसंत देसाई को बचपन के दिनों से ही संगीत के प्रति रुचि थी।
कुछ वर्ष के बाद वह अच्छी शिक्षा के लिये अपने मामा के पास महाराष्ट्र आ गये।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह रंगमंच से जुड़ गये और नाटकों में अभिनय करने लगे।
नाटकों से प्राप्त आय से उन्होंने एक पुराना हारमोनियम खरीद लिया और उससे शास्त्रीय संगीत का रियाज करना शुरू कर दिया।
वर्ष 1929 में वह महराष्ट्र से कोल्हापुर आ गये।
वर्ष 1930 में उन्हें प्रभात फिल्म्स की मूक फिल्म “खूनी खंजर” में अभिनय करने का मौका मिला।
वर्ष 1932 में बसंत देसाई को “अयोध्या का राजा” में संगीतकार गोविंद राव टेंडे के सहायक के तौर पर काम करने का मौका मिला।
इन सबके साथ हीं उन्हें इस फिल्म में के लिये गाने का भी मौका मिला।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार के थे “जय जय राजाधिराज” इस बीच बसंत देसाई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिये संघर्ष करते रहे।
वर्ष 1934 में प्रदर्शित फिल्म “अमृत मंथन” में गाया उनका यह गीत ‘बरसन लगी’ श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।

इस बीच बसंत देसाई को यह महसूस हुआ कि पार्श्वगायन के बजाये संगीतकार के रूप में उनका भविष्य ज्यादा सुरक्षित रहेगा।
इसके बाद उन्होंने उस्ताद आलम खान और उस्ताद इनायत खान से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी।
लगभग चार वर्ष तक वह मराठी नाटकों में भी संगीत देते रहे।
वर्ष 1942 में प्रदर्शित फिल्म “शोभा” के जरिये बतौर संगीतकार उन्होंने अपने सिने करियर की शुरूआत की लेकिन फिल्म की असफलता से वह बतौर संगीतकार अपनी पहचान नहीं बना सके।
वर्ष 1943 में व्ही शांताराम अपनी “शकुंतला” के लिए संगीतकार की तलाश कर रहे थे।
वह इसके पूर्व व्ही शांताराम की खूनी खंजर, अयोध्या का राजा, धर्मात्मा और अमर ज्योति जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।
इसके साथ हीं व्ही शांताराम बसंत देसाई के संगीत बनाने के अंदाज से भी प्रभावित थे।
व्ही शांताराम ने यह निश्चय किया कि इस बार फिल्म का संगीत बंसत देसाई का हो।
उन्होंने उनको अपने पास बुलाया और अपनी फिल्म शकुंतला में संगीत देने की पेशकश की।
इस फिल्म ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये।
फिल्म ने लगातार 104सप्ताह तक चलने का रिकार्ड बनाया।
फिल्म “शकुंतला” की सफलता के बाद बसंत देसाई संगीतकार के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गये ।
वर्ष 1957 में बंसत देसाई के संगीत निर्देशन में दो आंखे बारह हाथ का यह गीत गीत “ऐ मालिक तेरे बंदे हम” आज भी श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय है इस गीत की लोकप्रियता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब सरकार ने इस गीत को सभी विद्यालयों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शामिल कर लिया।

वर्ष 1964 में प्रदर्शित फिल्म “यादें” बसंत देसाई के करियर की अहम फिल्म साबित हुयी।
इस फिल्म में उनको यह जिम्मेवारी दी गयी थी कि फिल्म के पात्र के निजी जिंदगी के संस्मरणों को बैकग्रांउड स्कोर के माध्यम से पेश करना है।
उन्होंने इस बात को एक चुनौती के रूप में लिया और सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउड संगीत देकर फिल्म को अमर बना दिया।
इसी तरह वर्ष 1974 में जब फिल्म निर्माता गुलजार बिना किसी गानों के फिल्म “अचानक” का निर्माण कर रहे थे तब उन्हें बसंत देसाई का ही ध्यान आया और उनसे अपनी फिल्म में पार्श्वसंगीत, बैकग्राउंड म्यूजिक देने की पेशकश की और इस बार भी वह कसौटी पर खरे उतरे और फिल्म के लिये श्रेष्ठ पार्श्व संगीत दिया।
हमेशा अपने संगीत से श्रोताओं को कुछ नया देने वाले बसंत देसाई ने फिल्म “आशीर्वाद” में अभिनेता अशोक कुमार को “रेल गाडी रेल गाड़ी” गाने का मौका दिया।
फिल्म का यह गीत बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुआ।
उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा लगभग 20 मराठी फिल्मो के लिये भी संगीत दिया जिसमें सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुयी ।
22 दिंसबर 1975 को एच.एम. भी स्टूडियो से रिकार्डिग पूरी करने के बाद वह अपने घर पहुंचे।
जैसे हीं उन्होंने अपने अपार्टमेंट की लिफ्ट में कदम रखा किसी तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट उन पर गिर पड़ी और जिससे उनकी मौत हो गयी।
बसंत देसाई का मानना था कि अधिक फिल्मों के लिये संगीत देने से अच्छा है अच्छा संगीत देना।
उन्होंने लगभग चार दशक अपने सिने कैरियर में महज 46 फिल्मों को संगीतबद्ध किया ।
प्रेम, उप्रेती वार्ता

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

सनी

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

गोल्डी

गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज

मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के होली सांग 'रंग डाला रंगदार' को मिले 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गये हैं।

गोरखुपर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

थाई

थाई सीरीज मिस्टिक लव का मास्क टीवी ओटीटी पर हिन्दी में स्ट्रीमिंग शुरू

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता)ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी पर थाई वेबसीरीज मिस्टिक लव की हिंदी में स्ट्रीमिंग शुरू हो गयी है।

मैडनेस मचाएंगे

'मैडनेस मचाएंगे' में होस्ट की भूमिका निभाएंगे हर्ष गुजराल

मुंबई, 22 फरवरी (वार्ता)सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में हर्ष गुजराल होस्ट की भूमिका निभाएंगे।

टी-सीरीज़

टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई, 24 जनवरी (वार्ता) टी-सीरीज़ के 'राम आएंगे ' भजन ने रिकॉर्ड बना दिया है।

बड़े मियां छोटे मियां

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 26 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

खेसारीलाल

खेसारीलाल यादव के जन्मदिन पर उनके माता-पिता ने वृद्धाश्रम में किया दान पुण्य

पटना, 16 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन उनके माता-पिता ने पटना के दानापुर स्थित ओल्ड एज होम में वृद्ध लोगों के साथ मिलकर मनाया।

पी.वी.नरसिम्हा

पी.वी.नरसिम्हा राव पर बनेगी बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

मुंबई, 29 फरवरी (वार्ता) अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट भारत रत्न से सम्मानित पी.वी.नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’ लेकर आ रहे हं।

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

सनी देओल के बहाने सिंह ने कंगना पर साधा निशाना

शिमला, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल के बहाने हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा।

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से निवाजे जाएंगे डगलस

पणजी 13 अक्टूबर (वार्ता) हॉलीवुड अभिनेता एवं फिल्म निर्माता माइकल डगलस 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) में सत्यजीत राय लाइफ टाइम एचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे।

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखुपर में हुआ रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर

गोरखपुर, 27 मार्च (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन की मल्टीलैंग्वेज फिल्म महादेव का गोरखपुर का प्रीमियर गोरखपुर में किया गया
फिल्म महादेव का गोरखपुर के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं।

image