Friday, Apr 26 2024 | Time 10:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिवेन्द्र ने दुर्घटना में मृतक छात्रों को दी श्रद्धांजलि

त्रिवेन्द्र ने दुर्घटना में मृतक छात्रों को दी श्रद्धांजलि

नई टिहरी/देहरादून 11 अगस्त (वार्ता) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार को नई टिहरी के कंगसाली गांव पहुंचकर सड़क दुर्घटना में एंजल इन्टरनेशनल स्कूल के मृतक छात्रों को श्रद्धांजलि दी और मृतक छात्रों एवं घायलों के परिजनों को सांत्वना दी।

श्री रावत ने यहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका सभी को बहुत दुख है।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतक एवं घायल बच्चों के परिजनों को आश्वस्त किया कि दुर्घटना की जांच चल रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मृतकों एवं घायलों के परिजनों की मांग पर श्री रावत ने कहा कि सरकार ने केन्द्र सरकार से प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में एक केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की गयी है।

ज्ञातव्य है कि वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये की धनराशि तथा वाहन दुर्घटना में प्रत्येक घायल को दस हजार रुपये की धनराशि पूर्व में ही सहायता के रूप में दे दी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये एवं घायलों को पचास-पचार हजार रुपये देने के लिए चैक के रूप में जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं।

इस अवसर पर विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, जिलाधिकारी डाॅ.वी. षणमुगम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जंगपांगी, उप जिलाधिकारी प्रतापनगर अजयबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image