Friday, Apr 26 2024 | Time 06:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तुलसी और गोविंद आज लेंगे मंत्री पद की शपथ

तुलसी और गोविंद आज लेंगे मंत्री पद की शपथ

भोपाल, 03 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत आज यहां दिन में साढ़े बारह बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेंगे।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गरिमामय समारोह में दोनों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगी।

श्री सिलावट और श्री राजपूत मौजूदा शिवराज सिंह चौहान सरकार में पहले भी मंत्री थे, लेकिन उस समय वे विधायक निर्वाचित नहीं हुए थे। गैरविधायक व्यक्ति के अधिकतम छह माह तक मंत्री रहने के संवैधानिक प्रावधानों के चलते उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के पहले अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था।

वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले श्री सिलावट और श्री राजपूत विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के टिकट पर क्रमश: सांवेर और सुरखी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।

नियमों के अनुरूप राज्य में वर्तमान में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इन दो मंत्रियों के शपथ लेने के बाद भी मंत्रिमंडल में कुछ पद रणनीतिक तौर पर रिक्त रखे जा रहे हैं।

प्रशांत

वार्ता

image