Friday, Apr 26 2024 | Time 06:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी

कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी

श्रीनगर, 31 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में कल रात हुई सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। मारे गये आतंकवादियों में एक आतंकवादी आम नागरिकों की हत्या में शामिल बताया गया है।

पिछले एक हफ्ते में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है और 25 मई से अब तक सुरक्षा बलों के साथ कश्मीर के विभिन्न इलाकों में हुई मुठभेड़ में 16 आतंकवादी मारे गये हैं।

अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सोमवार शाम को पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीमों के तलाश और घेराबंदी अभियान दौरान गोलाबारी शुरू हो गयी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जैसे ही गश्ती दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शरू कर दी दी जिसका सुरक्षाबलों की ओर से करारा जवाब दिया गया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी और इसमें दो आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान त्राल निवासी शाहिद राथर और शोपियां निवासी उमर यूसुफ के रूप में की गयी है। यह दोनों पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहिद एक महिला शकीला और एक सरकारी कर्मचारी जावेद अहमद की हत्या में शामिल था।

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से दो एके -47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इसी तरह की घटना में सोमवार को सुरक्षा बलों ने नजदीकी पुलवामा जिले में मुठभेड़ में जैश के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया था।

सैनी.श्रवण

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image