Friday, Apr 26 2024 | Time 06:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तरी त्रिपुरा में हिंसा भड़कने से तनाव और गहराया, दो की मौत, 32 घायल

उत्तरी त्रिपुरा में हिंसा भड़कने से तनाव और गहराया, दो की मौत, 32 घायल

अगरतला 22 नवंबर (वार्ता) उत्तरी त्रिपुरा के पानीसागर के चामतिला इलाके में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ पर संयुक्त आंदोलन समिति (जेएमसी) के कार्यकर्ताओं तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक और नागरिक की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गयी तथा छह पुलिसकर्मियों, आठ दमकलकर्मियों और 18 नागरिकों समेत 32 अन्य घायल हो गये।

झड़प के दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने खाकी वर्दी धारी अग्निशमन कर्मी विश्वजीत देववर्मा को पुलिसकर्मी समझ कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी तथा बाद में उसे मरा समझकर सड़क पर फेंक दिया। अस्पताल में भर्ती कराने पर विश्वजीत को मृत घोषित कर दिया गया।

त्रिपुरा सरकार ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की घोषणा की है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने तथा घायलों के मुफ्त इलाज कराने की भी बात कही है। जिला प्रशासन ने पानीसागर और कंचनपुर के इलाकों में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

दूसरी ओर समाज कल्याण मंत्री संतन चकमा और विधानसभा के उपाध्यक्ष विश्वबंधु सेन इस विवाद को सुलझाने के लिए जेएमसी नेताओं के साथ रविवार को बातचीत करेंगे। सड़क जाम के दौरान हिंसा तब भड़क उठी जब मिजोरम के 6000 ब्रू परिवारों के पुनर्वास करने के त्रिपुरा सरकार की योजना के खिलाफ जेएमसी की ओर से पिछले छह दिनों से चलाये जा रहे आंदोलन का एक हिस्सा है। जेएमसी में मिजो एवं बंगाली भी शामिल हैं।

उत्तरी त्रिपुरा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को देखते मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव एवं उपमुख्यमंत्री जिश्नु देव वर्मा की सोमवार को प्रस्तावित दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया गया है। दोनों नेता अब जेएमसी नेताओं के साथ बैठक करेंगे जो कंचनपुर में 6,000 ब्रू परिवारों के पुनर्वास की राज्य सरकार की योजना का विरोध कर रहे हैं।

संजय, रवि

जारी वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image