Friday, Apr 26 2024 | Time 21:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महिला माओवादी ने तेलंगाना डीजीपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

महिला माओवादी ने तेलंगाना डीजीपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण

हैदराबाद ,17 सितंबर (वार्ता) तेलंगाना में एक महिला माओवादी ने शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

माओवादी जग्गेरी समक्का उर्फ ​​शारदा 18 साल की उम्र में वर्ष 1994 में पीपुल्स वार पार्टी की और आकर्षित हुई। वह तेलंगाना के महबूबनगर के गंगाराम की रहने वाली थी।

पुलिस ने बताया कि शारदा ने स्वास्थ्य कारणों और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधाराओं से विश्वास उठने के बाद आज डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। वह माओवादी नेता हरिभूषण की पत्नी है। जिसकी इस साल कोरोना संक्रमण से जून में मौत हो गयी थी।

माओवादी पहले भद्राद्री कोठागुडेम जिले की सीमा से सटे चारला-शबरी इलाके में माओवादी पार्टी के कमांडर के रूप में काम करती था और वर्तमान में जिला समिति के सदस्य के रूप में काम कर रही है।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image