Friday, Apr 26 2024 | Time 09:12 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में प्रदर्शन जारी, बढ़ाई गयी इंटरनेट सेवा स्थगित करने की मियाद

गुवाहाटी, 12 दिसंबर (वार्ता) असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को रोकने और राज्य की स्थिति में तेजी से सुधार करने को लेकर प्रशासन ने गुवाहाटी सहित विभिन्न शहरों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाने, इंटरनेट सेवा को स्थगित करने के साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना को बुला लिया है और इसके परिणाम भी दिखने लगे हैं।
ब्रह्मपुत्र घाटी में गत तीन दिनों ने बुरी तरह प्रभावित जनजीवन सामान्य हो गया है। सीएबी के विरोध में जारी प्रदर्शनों के कारण गुवाहाटी से कई उड़ानें रद्द होने के साथ ही राज्य में विमान और रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
पूर्वोत्तर में कम दूरी की यात्री ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहीं। साथ ही शुक्रवार को भी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सिल्चर तथा अगरतला से चलने वाली लंबी दूरी/एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों को थोड़े समय के लिए तथा गुवाहाटी तथा कामख्या रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों को गुरुवार तथा शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया है।
राज्यपाल जगदीश मुखी तथा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
श्री सोनोवाल ने एक वर्ग के लोगों पर सीएबी के मुद्दे पर गलत सूचनाएं प्रसारित करने और राज्य की शांति भंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार सीएबी को लागू करके राज्य की संस्कृति और भाषा के साथ-साथ राजनीतिक और जमीन के अधिकार को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएबी के विरोध में जारी प्रदर्शन को देखते हुए गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में बुधवार के अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि सोनितपुर जिले के तेजपुर तथा ढेकियाजुली थाना क्षेत्रों में गुरुवार को कर्फ्यू लागू रहा। तिनसुकिया तथा जोरहाट में आज रात के समय में कर्फ्यू लगाया गया है।
गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, तेजपुर और जोरहाट में विभिन्न जगहों से सेना को बुला लिया गया है और स्थिति को सामान्य करने के लिए सेना के जवानों ने गश्त की और प्रशासनिक अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।
राज्य के 10 जिलों में गत शाम से 24 घंटे के लिए स्थगित की गयी इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं। राज्य के 11 जिलों में शैक्षणिक संस्थाएं 22 दिसंबर तक के लिए बंद कर दी गयी हैं।
गुवाहाटी में हिंसक प्रदर्शन के बाद आज भी सुबह लोग सड़कों पर उतरे। ऑल असम स्टूडेंट यूनियन एवं प्रसिद्ध कलाकार जुबिन गर्ग के आह्वान पर सैकड़ों लोग कर्फ्यू की अनदेखी कर थाने से कुछ ही दूरी पर मौजूद लतासिल मैदान में इकट्ठा हुए।
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर, पेड़ काटकर तथा अन्य पदार्थों के जरिये वशिष्ठ, गणेशगुरी, जी एस रोड, चंदमणि तथा बी. बरुआ कॉलेज के इलाके सहित पूरे शगर में सड़कों को जाम कर दिया।
संतोष.श्रवण
जारी वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image