Friday, Apr 26 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना मरीज मिलने से शहर का हड्डी गोदाम क्षेत्र सील

सिवनी, 06 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी नगरीय क्षेत्र के हड्डी गोदाम निवासी 68 वर्षीय पुरुष की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सिवनी के हड्डी गोदाम क्षेत्र को सील कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र घनी आबादी वाला है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संक्रमण चेन समाप्त करने की दृष्टि से लाॅकडाउन करने का निर्णय लिया गया है और इसका पालन आज शाम से ही सख्ती के साथ करवाये जाने के निर्देश पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।
जिला कलेक्टर डाॅ राहुल हरिदास ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरे क्षेत्र में सर्वें का कार्य करेगा। जहां कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण पाए जाने पर उनका इलाज भी आरंभ होगा। कलेक्टर ने लोक सुरक्षा की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत हड्डी गोदाम क्षेत्र को आज रात्रि 10 बजे से आगामी 5 दिवस के लिए टोटल लॉकडाउन किए जाने के आदेश जारी किया है।
सं बघेल
वार्ता
image