Friday, Apr 26 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन बस दुर्घटना: वाहन चालक शराब के नशे में पाया गया

खरगोन, 31 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में हुई भीषण बस दुर्घटना में बस चालक के रक्त के नमूने के परीक्षण में पाया गया है कि वह अत्यधिक नशे में था।
खरगोन के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि कल प्राप्त हुई रिपोर्ट में आया है कि बस चालक सुनील राठौर अत्यधिक नशे में था। उन्होंने बताया कि पुलिस विवेचना में भी उसके शराब के सेवन की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि वाहन चालक के अत्यधिक नशे में होने ,बस में क्षमता से दुगनी सवारी होने तथा बस की तेज गति दुर्घटना होने का मूल कारण रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी चेन्नई की टीम शीघ्र ही बस की गति के बारे में रिपोर्ट प्रेषित करेगी।
उन्होंने बताया कि बस चालक सुनील फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। 9 मई को ऊन थाना क्षेत्र के डोंगरगांव और दशंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल से गिरने के चलते इंदौर की ओर जा रही निजी यात्री बस में सवार 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा 43 अन्य घायल हो गए थे।
सं बघेल
वार्ता
image