Friday, Apr 26 2024 | Time 05:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चारधाम के अब तक 1,419 भक्तों ने किए दर्शन

देहरादून, 02 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में कपाट खुलने के बाद 11 जून से एक जुलाई तक कुल 1,419 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि अनलॉक-2 शुरू होने के बाद राज्य सरकार की ओर से स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन की छूट देने के बाद गुरुवार तक कुल 1,022 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन के लिये ई-पास पंजीकृत (बुक) कराए हैं।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अनलॉक-2 के दूसरे दिन आज कुल 600 श्रद्धालुओं ने उनकी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटबद्रीनाथ-केदारनाथडॉटजीओवीडॉटइन से ई-पास बुक कराये है। जिसमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 216, श्री केदारनाथ धाम के लिए 280, श्री गंगोत्री हेतु 56 और श्रीयमुनोत्री धाम हेतु 48 लोगों ने ई-पास बुक कराये हैं।
बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन के पश्चात ही मंदिरों में तीर्थ यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। मंदिर में मूर्तियों को छूना, प्रसाद वितरण पर रोक है तथा घंटियों को पहले ही कपड़ों से ढका गया है। देवस्थानम बोर्ड के यात्रा मार्गों पर यात्री विश्राम गृहों को यात्रियों के आवासीय प्रयोजन हेतु खोला जा चुका है। तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रूके। यह कोशिश रहे कि दर्शन के पश्चात तीर्थ यात्री निकटवर्ती स्टेशनों तक वापस आ जाये।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का प्रयास चारों धामों में धीरे-धीरे तीर्थ यात्रियों की आमद का है, ताकि पर्यटन एवं तीर्थाटन को गति मिल सके। उन्होंने बताया कि 11 जून से एक जुलाई तक 1419 तीर्थ यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। जिसमें 943 बद्रीनाथ, 135 केदारनाथ और 341 गंगोत्री पहुंचे हैं।
पोर्टल प्रभारी संजय चमोली के अनुसार, ई- पास के लिए श्रद्धालुओं द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है आज ई पास हेतु आवेदनों की संख्या भी बढ़ी है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image