Friday, Apr 26 2024 | Time 08:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा में बोस की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम

त्रिपुरा में बोस की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम

अगरतला, 23 जनवरी(वार्ता) त्रिपुरा में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123 वीं जयंती के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और मुख्यमंत्री विप्लव देव ने उदयपुर में उनके नाम के एक सरकारी कॉलेज में उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया।

श्री देव ने नेताजी सुभाष को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को नेताजी के आदर्शों का पालन करते हुए अच्छे चरित्र का निर्माण करने का आग्रह किया। उन्हाेंने कहा कि उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वीरता और अतुलनीय योगदान का हमेशा आभारी रहेगा। वह अपने देश के नागरिकों की भलाई और उनके सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा खड़े रहे।



नेताजी की जंयती पर यहां सबसे मुख्य कार्यक्रम राज्य के 71 साल पुराने स्कूल नेताजी सुभाष विद्यानिकेतन में मनाया गया जिसका उद्धघाटन शिक्षा मंत्री रत्न लाल नाथ ने किया था। स्कूल के करीब 2000 छात्रों और पूर्व-छात्रों ने रैलियां निकालीं और पुलवामा आतंकी हमले,मौसम बदलाव, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण बचाओ जैसे मुददों पर पिछले साल की तरह विविध झांकियों का प्रदर्शन किया।



छात्रों ने पुलवामा के शहीदों के बलिदान को भी प्रस्तुत किया। रंगबिरंगी झांकियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के एकजुट भारत के सपने, हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे, पानी के संरक्षण, बाल विवाह को रोकने, महिलाओं के सशक्तिकरण, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और दिव्यांगों बच्चों से जुड़ी जागरुकता को भी दर्शाया है।



पुलिस के मुताबिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम को देखने के लिए सुबह हजारों लोग स्कूल सड़कों पर उतरे थे और किसी भी तरह की कोई दुर्घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है।

शुभम जितेन्द्र

वार्ता

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image