Friday, Apr 26 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पानी का अधिकार कार्यशाला का समापन

भोपाल, 24 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करना भी राज्य शासन की मंशा है।
श्री मोहंती ने यह बात इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल में आयोजित पानी का अधिकार कार्यशाला के समापन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि पानी के संरक्षण एवं संवर्धन से ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में आये सुझावों पर अमल करते हुए सरकार इस संबंध में सार्थक कानून बनाने की दिशा में कदम उठाएगी।
कार्यशाला में रामचन्द्रदू, हैदराबाद, बी जे पंडियान, वॉटर टेक्नोलॉजी सेंटर कोयंबटूर, आर.एस. यादव, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोल साइंस दतिया, मनीष मुद्गल, वाईस चेयरमेन, इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन भोपाल चैप्टर, के जी व्यास, वरिष्ठ भूजलविद, सुधींद्र मोहन शर्मा, सलाहकार वॉटर सोर्स इंदौर, विशाल मेसी, क्लब ऑफ रोम, नई दिल्ली, डा थामस, वरिष्ठ वैज्ञानिक, राष्ट्रीय हाइड्रोजियोलॉजिकल संस्थान भोपाल ने अपने विचार रखे।
बघेल
वार्ता
image