Friday, Apr 26 2024 | Time 09:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मंदसौर जिले के 52 मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग

मन्दसौर, 25 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में अब तक मिले 88 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 52 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम, बचाव और उपचार के लिए जिले में 23737 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है, जिनमें से कुल 23737 यात्रियों को होम तथा कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये क्वारेंटाईन किया गया है। इसमें से 7438 लोग होम क्वारेंटाईन और 85 लोग कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में कोरेन्‍टाईन किए गए।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1243 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 1216 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है। रिपोर्ट में 88 लोग पॉजिटिव मिले, जिसमें से 52 लोग स्‍वस्‍थ्‍य होकर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। रिपोर्ट में 1016 लोग नेगिटिव पाये गये है। 27 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त अभी नहीं मिली है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image