Saturday, Apr 27 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवत्स सिंघानिया ने बताया कि यूसीडब्ल्यूएल की उत्पादन क्षमता में मौजूदा 22 लाख टन से 47 लाख टन तक पर्याप्त

वृद्धि का प्रतीक है, जिससे सीमेंट उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है।

उन्होंने बताया कि सीमेंट मिल -4 का उद्घाटन यूसीडब्ल्यूएल के लिये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह विस्तार न केवल सीमेंट उद्योग में हमारी पोजीशन को मजबूत करता है, बल्कि हमें क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले सीमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये भी

सशक्त बनाता है। कंपनी अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी और सस्टेनेबल प्रक्रिया का लाभ उठाने

के लिये प्रतिबद्ध है और हमारा लक्ष्य अपनी लागत को कम करते हुये असाधारण उत्पाद उपलब्ध कराना है।

रामसिंह.श्रवण

वार्ता

image