Friday, Apr 26 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राजगृह में हुई तोड़-फोड़ के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश : ठाकरे

राजगृह में हुई तोड़-फोड़ के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश : ठाकरे

मुंबई, 08 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के मुंबई स्थिति आवास ‘राजगृह’ में हुई तोड़-फोड़ के मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।

श्री ठाकरे ने कहा कि राजगृह, राज्य के सभी लोगों के लिए सम्मानीय है। यह काम तुच्छ मानसिकता वालों का है इसलिए इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और जांच के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है कि दो लोग मंगलवार की शाम को ऐतिहासिक तीन मंजिला राजगृह में घुसे और अहाते में फूल के गमलों को तोड़ रहे है और सीसीटीवी को भी क्षति पहुंचाई है। इस मामले में माटुंगा पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज की है। हिंदू कॉलोनी में तीन मंजिला हैरिटेज बंगले को अंबेडकर म्यूजियम बनाया गया है ।

इस घटना की पुष्टि करते हुए, बाबा साहेब अंबेडकर के पोते डॉक्टर प्रकाश अंबेडकर और भीमराव अंबेडकर तथा

अन्य राजनीतिक नेताओं ने शांति की अपील की और दलितों से राजगृह न जाने की भी अपील की।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image