Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


वसूले गए पानी के बिल को नगर निगम ब्याज के साथ लौटाएं: जलील

वसूले गए पानी के बिल को नगर निगम ब्याज के साथ लौटाएं: जलील

औरंगाबाद 15 मई(वार्ता) औरंगाबाद के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद इम्तियाज जलील ने रविवार को मांग की कि औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) को नागरिकों से वसूले गए पानी के बिल को ब्याज के साथ वापस करना चाहिए और नागरिकों के बकाया राशी को माफ करना चाहिए।

श्री जलील ने एएमसी को लिखे एक पत्र में कहा कि औरंगाबाद शहर में समय पर पानी की प्रचुर मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी ने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया है और पानी की टंकियों के परिसर में आक्रामक रूख अपनाते हुए आंदोलन किया।

उल्लेखनीय है कि जब निगम में शिव सेना और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में थी, तब एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों ने आम सभा और स्थायी समिति की बैठक में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था।

श्री जलील ने कहा कि मैंने भी औरंगाबाद के लोगों को समय पर पानी की आपूर्ती का मुद्दा लोक सभा में उठाया था।

हालांकि, उन्होंने हालांकि,आरोप लगाया कि निगम और जिला प्रशासन ने नागरिकों को पनी की आपूर्ति करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए ।

सोनू.संजय

वार्ता

image