Thursday, Jun 1 2023 | Time 02:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अधेड़ की ईंट मार कर हत्या

अधेड़ की ईंट मार कर हत्या

जींद,16 मार्च (वार्ता) हरियाणा में जींद के सफीदों उपमंडल में गांव सिवानामाल में चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति की बुधवार की मध्य रात्रि किसी ने ईंट मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि राधेश्याम (53), जो अपने मकान के बाहर गली में चारपाई डाल कर सोया हुआ था, सुबह मृत पाया गया। परिजन सुबह उठे तो उन्होंने राधेश्याम का खून से लथपथ शव चारपाई पर देखा। राधेश्याम के चेहरे और सिर पर घावों के निशान थे, जो संभवत: ईंट मारे जाने से बने थे।

पुलिस के अनुसार राधेश्याम के पुत्र संदीप ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कल शाम ही उसके पिता को गांव के ही रोहताश से झगड़ा और मारपीट हुई थी और रोहताश ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।

सं.महेश.श्रवण

वार्ता

image