अमृतसर, 30 मई (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के परभणी जिले के उखलाद गांव में तीन नाबालिग सिखों की मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की है।
हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को बताया कि मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कृपाल सिंह नाम के एक सिख युवक की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य सिख अवतार सिंह और अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची है और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता के नाम पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
धामी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस इस अपराध के सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही सख्त और अनुकरणीय सजा सुनिश्चित करे।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता