Thursday, Jun 8 2023 | Time 08:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कंगना से कोई 'प्रॉब्लम नहीं : तापसी पन्नू

मुंबई, 18 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि कंगना रनौत अच्छी अभिनेत्री हैं और उनसे उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है।
कंगना की बहन रंगोली के तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' कहे जाने के बाद दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया था। तापसी ने कंगना और उनकी बहन रंगोली द्वारा उन पर किए गए 'सस्ती कॉपी' वाली कमेंट के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह कंगना के कमेंट और इस बारे में बात करने के बाद शॉक्ड थीं उन्होंने कहा , “ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानती, लेकिन यदि कोई ऐसी सिचुएशन आती है जहां वह मेरे सामने होती हैं तो मैं जाकर हैलो कहूंगी। मुझे थोड़ी प्रॉब्लम है प्रॉब्लम उसे है तो उसकी मर्जी।
तापसी पन्नू ने कहा, मैं सच बताऊं तो अब मुझे इस बात का बुरा नहीं लगता। शुरुआती दौर में मुझे इस तरह के कमेंट से फर्क पड़ता था लेकिन अब ऐसी बातों से परेशान नहीं होती।तापसी ने कंगना की तारीफ करते हुए बताया कि वह बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं।
प्रेम
वार्ता
More News
कोल्हापुर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, शिंदे ने दी चेतावनी

कोल्हापुर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, शिंदे ने दी चेतावनी

07 Jun 2023 | 7:15 PM

कोल्हापुर 07 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में बुधवार को कोल्हापुर-बंद के दौरान व्यस्त महाद्वार रोड इलाके में आक्रामक भीड़ की ओर से तोड़ फोड़ और दुकानों पर पथराव से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

see more..
image