Saturday, Apr 27 2024 | Time 23:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जम्मू-कश्मीर: दो ड्रग तस्करों की अवैध संपत्ति कुर्क

श्रीनगर, 28 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने बुधवार को दो ड्रग तस्करों की “अवैध संपत्तियों” को कुर्क कर किया।
पुलिस ने कहा कि लडूरा रफियाबाद में कुख्यात ड्रग तस्कर मोहम्मद अयूब शाह और गुलाम मोहम्मद शाह उर्फ ​​गुलशाह का एक मंजिला आवासीय घर और 60 रुपये कीमत का दो अलग-अलग स्नानघरों वाला दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कुर्क कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि “एनडीपीएस (मादक पदार्थ निवारण अधिनियम) 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गयी है और यह बारामुला पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले जुड़ा है।
पुलिस ने कहा, “पुलिस द्वारा की गई जांच और पूछताछ के दौरान संपत्ति की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई थी। प्रथम दृष्टया यह संपत्ति ड्रग तस्करों द्वारा मादक दवाओं और मनोदैहिक पदार्थों की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी,।'' पुलिस ने कहा, इस ऑपरेशन ने नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
सैनी, सोनिया
वार्ता
image