Friday, Apr 26 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रोज़गार मेले के पहले दिन 489 नौजवानों को मिली नौकरियाँ

अमृतसर 13 नवंबर (वार्ता) पंजाब सरकार की ‘घर-घर रोज़गार’ देने की योजना के तहत किए जा रहे प्रयासों से मंगलवार को ज़िला प्रशासन की ओर से आई टी आई रणजीत ऐवन्यू में आयोजित रोज़गार मेले में 489 युवओं को नौकरी प्रदान की गयी
अतिरिक्त जिला उपायुक्त रवीन्द्र सिंह ने बताया कि रोज़गार मेले में लगभग 1500 नौजवानों ने भाग लिया। जिसमें 33 कंपनियों ने दसवीं, बारहवीं और आईटीआई पास 489 नौजवान और युवतियाें को नौकरी के लिए चुना। इसके अतिरिक्त 568 नौजवानों का चयन किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को यह मेला सरकारी बहु तकनीकी संस्था छेहरटा रोड अमृतसर में लगाया जायेगा, जिसमें पोलीटेकनिक और इंजीनियर काॅलेजों के अलग-अलग ट्रेडों में पास हुए आवेदकों को रोज़गार मेले में नौकरी के लिए चुना जायेगा।
रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रोज़गार के अवसर पैदा करने, शिक्षा और सेहत सेवाओं में सुधार करने और व्यापार को बढ़ाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं और यह रोज़गार मेला इस कोशिश का ही एक हिस्सा है। उन्होंने ज़िला प्रशासन की इस कोशिश की तारीफ़ करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयत्न करने की अपील की है।
सं ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image