Friday, Apr 26 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जींद कें झमौला गांव में रहस्यमयी बीमारी से सात लोगों की मौत

जींद 21 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में जींद जिले के झमौला गांव में पिछले ग्यारह दिन में सात लोगों की मौत हो चुकी है ।
गांव के लोग बैठे बैठे ही मौत की आगोश में जा रहे है। कारणों का कोई पता नहीं लगा पाया है जो एक रहस्य बना हुआ है। गांव में अचानक हो रही इन मौत के चलते ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत का उन्हें पता चला है जिसकी कैंसर के कारण मौत हुई है। जबकि 6 अन्य लोगों की किस वजह से मौत हुई,इसका कोई पता नहीं चला है । ग्रामीण केवल यहीं मानते है कि शायद छह लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
जुलाना ब्लॉक का स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है । ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में लोगों के स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जानी चाहिए। अब तक मरने वालों में नन्हा (30) , नवीन (29), कुलदीप (35), धौला (30) ,जसमेर (42), रामप्यारी (52) ,दल्लु उर्फ पान्नु (45) शामिल हैं ।
झमौला के सरपंच सुनील नरवाल ने बताया कि गांव में 11 दिन में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से एक महिला की मौत रविवार को हुई है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा और गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की मांग की जाएंगी। ताकि गांव के लोगों के स्वास्थ्य की जांच से पता लगाया जा सके लोगों की मौत क्यों और कैसे हो रही है ।
सं शर्मा विजय
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image