Friday, Apr 26 2024 | Time 11:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मंडियों में तेजाब से अदरक धोने का नहीं कोई मामला मिला :पन्नू

चंडीगढ़, 30 अगस्त(वार्ता)पंजाब की मंडियों में तेज़ाब के साथ धुली अदरक की बिक्री की मीडिया रिपोर्ट के बाद तंदुरुस्त पंजाब मिशन ने आज राज्य भर की सब्ज़ी मंडियों की अचानक चैकिंग की गई जिसमें तेजाब से अदरक धोने की बात कहीं सामने नहीं आयी ।
यह जानकारी तंदुरुस्त पंजाब मिशन के निदेशक के.एस. पन्नू ने आज यहां दी। उन्होंने उपमंडल,जिला और मार्केट कमेटी स्तर पर इस मामले की जांच के लिये गठित टीमों को यह जिम्मा सौंपा । मंडी बोर्ड, फूड सेफ्टी और बाग़बानी विभाग के अधिकारियों की टीमों ने मंडियों में तेज़ाब से धोई गयी अदरक नहीं पायी गयी। उन्होंने कहा कि इस चैकिंग के दौरान तकरीबन 140.40 क्विंटल गले-सड़े फल और सब्जियां मिली जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ दिनों से देश में तेज़ाब के साथ धुली अदरक की बिक्री सम्बन्धी सोशल मीडिया पर पोस्टें वायरल होने के साथ-साथ कई न्यूज चैनलों पर भी सूचना दी जा रही है। तेज़ाब के साथ अदरक धोने से यह देखने को काफ़ी आकर्षक लगती है जिससे बढिय़ा क्वालिटी का माना जाता है, जिससे इसकी बिक्री बढ़ती है। इसलिए सब्ज़ी मंडियों की बड़े स्तर पर चैकिंग की गई।
श्री पन्नू ने कहा कि पंजाब की मंडियों में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। इस छापेमारी के दौरान संगरूर में 1.80 क्विंटल, पटियाला में 2.70 क्विंटल, लुधियाना में 1.70 क्विंटल, खन्ना में 5 क्विंटल, जगराओं में 1.5 क्विंटल, होशियारपुर में 14 क्विंटल, नवांशहर में 0.7 क्विंटल, बलाचौर में 54 क्विंटल, तरन तारन में 0.45 क्विंटल, कपूरथला में 0.26, जालंधर में 0.18 क्विंटल, अमृतसर में 1.5 क्विंटल, पठानकोट में 0.65 और बटाला में 1.67 क्विंटल गले- सड़े फल और सब्जियां मिलीं।
शर्मा
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image