Friday, Apr 26 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एचएयू में 601 परीक्षार्थियों ने दी स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्ष, 300 रहे अनुपस्थित

एचएयू में 601 परीक्षार्थियों ने दी स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश परीक्ष, 300 रहे अनुपस्थित

हिसार, 06 सितंबर (वार्ता) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो गया और आज प्रवेश परीक्षा में 601 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 300 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कंबोज ने बताया कि परीक्षाओं को चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसका पहला चरण आज से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के कारण केंद्र व राज्य सरकार कह जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सेनिटाइज कराया गया था और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही हाथ सेनिटाइज करवाने के बाद पानी की बोतल व फेस मास्क मुहैया करवाए गए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को पानी के लिए अपने स्थान से उठना न पड़े। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस.के. पाहुजा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 3448 ने विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें स्नातकोत्तर व पीएचडी के कोर्स शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह व कुलसचिव ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया व परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया। स्नातकोत्तर अधिष्ठाता प्रोफेसर आशा क्वात्रा ने बताया कि परीक्षा 9, 12 व 16 सितंबर को भी होगी।

सं महेश विजय

वार्ता

More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image