Friday, Apr 26 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 120 लाभार्थियों को 60 लाख रुपये जारी

अमृतसर, 05 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नये घरों के निर्माण या घरों के निर्माण विस्तार के लिए शुक्रवार को जिले के 120 लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता की 60 लाख रुपये की किश्त के हस्तांतरण के संबंध में पत्र जारी किए गए। अब तक 3.47 करोड़ रुपये इस योजना के तहत लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं।
महापौर करमजीत सिंह ने बताया कि अमृतसर शहर में सरकार द्वारा लाभार्थियों के कुल 5087 मामलों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 4418 मामलों में नये निर्माण के लिए और 669 मामलों में निर्माण के विस्तार के लिए मंजूरी दी गई है, जिनमें लाभार्थी को 1.50 लाख का भुगतान नियमों के तहत 4 किस्तों में किया जाना है और जो लाभार्थी नियमानुसार अपना नया घर बना रहे हैं और कागजी कार्रवाई पूरी कर चुके हैं, उन्हें अनुदान की पहली और दूसरी लगातार किस्त जारी की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 540 लाभार्थियों को उनके बैंक खातों के माध्यम से मकान आदि के निर्माण के लिए 50,000 रुपये की पहली किस्त जारी की गई है और इनमें से 180 लाभार्थियों को दूसरी किस्त और तीसरी किस्त के 26 मामले और चौथी किस्त के एक मामले जारी किए गए हैं। इसके अलावा घर के विस्तार के लिए 50 लाभार्थियों को धन हस्तांतरित किया गया है। इस प्रकार लगभग 3.47 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम, अमृतसर द्वारा लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है।
महापौर ने बताया कि इस श्रंखला में आज कुल 60 लाख रुपये की राशि 120 लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है, 25 लाख रुपये की राशि में मकान बनाने के लिए दूसरी किस्त में लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया गया है। महापौर ने यह भी कहा कि सरकार ने एक तीसरा मांग सर्वेक्षण भी किया है, जिसके तहत 4108 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से लगभग 2105 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें अनुमोदन के लिए सरकार को भेजा गया है। तीसरी मांग सर्वेक्षण के तहत सरकार द्वारा स्वीकृत 1735 लाभार्थियों के मामलों के लिए भी जल्द ही पत्र जारी किया जा रहा है और उसके बाद नियमानुसार नगर निगम, अमृतसर की सीमा के भीतर रहने वाले लाभार्थियों को सरकार द्वारा अनुदान जारी किया जाएगा।
मेयर ने कहा कि पंजाब सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई हैं, जिसमें गरीबों को उनके मालिकों के अधिकार देने की भी व्यवस्था की गई है, जिन्हें भविष्य में लागू किया जाएगा।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image