Friday, Apr 26 2024 | Time 09:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अंत्योदय सरल परियोजना को लेकर हरियाणा को मिली देश भर में सराहना : डा. अमित अग्रवाल

नूंह, 07 अक्टूबर(वार्ता) हरियाणा में मुख्यमंत्री बेहतर सुशासन सहयोगी परियोजना (सीएमजीजीए)के निदेशक डा. अमित अग्रवाल ने कहा है कि अंत्योदय सरल परियोजना को सफलता से क्रियांवित करने को लेकर देश भर में हरियाणा की सराहना हो रही है और मेरी फसल मेरा ब्यौरा भी सीएमजीजीए प्रोग्राम में हो गया है।
उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नूह, फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ व झज्जर जिला में ई-आफिस, अंत्योदय सरल, परिवार पहचान पत्र, नेशनल एचीवमेंट सर्वे (सक्षम एवं समर्थ हरियाणा), मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पीसी-पीएनडीटी एक्ट व कल्याणकारी योजनाओं को लेकर फीडबैक आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुरूवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेवा का अधिकार और आटो अपील सॉफ्टवेयर के उपरांत अब प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिकों के प्रति जवाबदेही भी बढ़ी है।
इस दौरान उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर डा. अग्रवाल को विषयवार जानकारी दी।
डा़ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई-आफिस को लेकर बेहद गंभीर है। ऐसे में जिला स्तर पर ई-आफिस की भी निरंतर मॉनीटरिंग होनी चाहिए। ई-आफिस पर एक्टिव हर यूजर कम से कम 10 फाइल की मूवमेंट करें। उन्होंने स्कूल शिक्षा में सक्षम हरियाणा की सफलता के उपरांत अब समर्थ हरियाणा के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि सीएमजीजीए कार्यक्रम में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा को भी शामिल कर लिया गया है जिससे फसल खरीद के सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
इस दौरान अतिरिक्त प्रधान सचिव ने नूह ज़िला की लिंगानुपात के बारे में सराहना की और कैप्टन सिंह ने बताया कि जिले में कई स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है तथा कई स्कूलों में केवल एक ही अध्यापक है ।,ई ऑफिस के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका, सीटीएम जयप्रकाश,सीएमजीजीए, राजू राम,डी एस डब्ल्यू ओ सरफराज खान , डी आरओ,डॉक्टर आशीष सिंगला सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जितेन्द्र वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image