Friday, Apr 26 2024 | Time 13:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीएसपीसीएल ने टाटा पावर से 500 मेगावाट बिजली खरीदने पर जताई सहमति

जालंधर, 13 अक्तूबर (वार्ता) पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गुजरात के मुंद्रा स्थित टाटा पावर के आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्र से 12 से 19 अक्टूबर तक एक सप्ताह के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने पर सहमति जताई है। गुजरात ने भी टाटा मुंद्रा से चार सप्ताह की अवधि के लिए 1800 मेगावाट 4.50 रुपये प्रति युनिट में खरीदने पर भी सहमति व्यक्त की है।
राज्य में पिछले एक सप्ताह से रोजाना करीब एक हजार मेगावाट बिजली की कमी हो रही है। पीएसपीसीएल के अधिकारियों का दावा है कि पंजाब में बिजली की कमी को देखते हुए यह केवल एक मध्यस्थ व्यवस्था है। पीएसपीसीएल को उम्मीद है कि पर्याप्त संख्या में कोयला रेक की आपूर्ति से अगले सप्ताह बिजली की स्थिति में सुधार होगा।
उल्लेखनीय है कि 2007 में टाटा पावर ने मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) के लिए 2.90 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर पंजाब को 450 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए बोली जीती थी। पंजाब में बिजली की आपूर्ति लगातार कम हो रही है और उपभोक्ताओं पर तीन से आठ घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। राज्य में मंगलवार को 150 लाख यूनिट से अधिक की कमी के साथ 1865 लाख यूनिट बिजली की प्रतिबंधित आपूर्ति थी। पीएसपीसीएल द्वारा 14.56 प्रति यूनिट के हिसाब से 259 लाख यूनिट बिजली की खरीद कर गई थी।
इस बीच, कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने सीआईएल को लिखे अपने पत्र में उत्पादन और उठाव लक्ष्यों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 (21 सितंबर तक) के दौरान 260.4 टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के मुकाबले वास्तविक कोयला उत्पादन 237. 35 टन है। इसी प्रकार 351. 04 एमटी के कोयला उठान लक्ष्य के मुकाबले, वास्तविक कोयला उठान 293.10 एमटी है, जिसमें 58 एमटी की भारी कमी है। इससे बिजलीघरों में कोयले की भारी कमी हो गई है।
ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के प्रवक्ता वी के गुप्ता ने कहा कि भारत के ज्यादातर कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों में कोयले का स्तर बेहद कम है। रोपड़ और लहर मोहब्बत में कोयला स्टॉक क्रमशः 2.6 और 1.9 दिनों के लिए पर्याप्त है। रोपड़ और लहर मोहबत में मंगलवार को कोयला नहीं मिला है। निजी संयंत्रों में 14 रेक प्राप्त हुए। राजपुरा थर्मल के पास 2.4 दिन का स्टॉक, तलवंडी साबो के पास दो दिन का स्टॉक और जीवीके 1.5 दिनों का स्टॉक है। पिछले दो माह में बिजली की मांग बढ़ी है। भारत के बिजली उत्पादन में कोयले की हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत है।
केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, थर्मल पावर स्टेशनों में कोयले के स्टॉक की स्थिति से पता चलता है कि देश के 135 में से 116 थर्मल प्लांट कोयले की ‘गंभीर या सुपरक्रिटिकल’ कमी का सामना कर रहे हैं। इनमें से आधे से अधिक संयंत्रों के पास दो दिन या उससे कम दिनों के स्टॉक हैं।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image