Friday, Apr 26 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा में किसानों ने मोदी सरकार का पुतला फूंककर जताया रोष

सिरसा 31 जुलाई ( वार्ता) हरियाणा के सिरसा में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत शहीद उधम सिंह जयन्ती पर श्रद्धांजली देते हुए वादाखिलाफी दिवस मनाया। सिरसा में संयुक्त किसान मोर्चा के घटक अखिल भारतीय किसान सभा , किसान संघर्ष समिति हरियाणा , भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां और किसान सभा से जुड़े सैंकड़ों किसान भावदीन टोल प्लाजा पर इक्टट्ठे हुए और मोदी सरकार पर किसानों से धोखा करने और वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक विरोध सभा आयोजित की। विरोध प्रदर्शन करते हुए पर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर धरना स्थल पर ही मोदी सरकार का पुतला फूंका । इस अवसर पर किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे तुरंत नहीं मानी गई तो पहले की तरह पड़ाव डालकर दिल्ली में सरकार को घेरा जाएगा ।
रोष सभा की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा के वरिष्ठ नेता स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने जलियाँ वाला बाग हत्याकांड का बदला इंगलैंड जाकर सर माइकल एडवायर को मारकर लिया था और आज के दिन उनको फांसी हुई थी । आजादी के 75 वर्षों के बाद भी उनके सपनो का समाजवादी भारत जिसमें सभी को शिक्षा , स्वास्थ्य और रोजगार मिले , किसानों मजदूरों की बेहतरी हो नहीं बन पाया है। विर्क ने कहा कि किसानों और मजदूरों का राज आने के बाद ही शहीदों के सपनों का देश बन सकता है। कामरेड विर्क ने कहा कि मोदी सरकार संयुक्त किसान मोर्चे से हुए समझौते से मुकर गई है। सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो फिर से आन्दोलन तेज किया जाएगा।
किसान नेता डा ० सुखदेव जम्मू और तिलक राज ने कहा कि सरकार एमएसपी पर चर्चा से दूर भाग रही है । जो कमेटी सरकार द्वारा चर्चा के लिए बनी है उसमें सारे लोग तीन कृषि बिलों के समर्थक हैं । उसे तुरन्त भंग किया जाए । किसान नेता रोशन सुचान , रघुबीर नकोड़ा , गुरतेज बराड़ , महिन्द्र सिंह खाजाखेडा , का ० सुरतीत सिंह ,, जगरूप सिंह चौबुर्जा , हैप्पी बक्शी सहित कई किसान नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार बिजली बिल 2020 रद्द करे , केन्द्रीय गृह राज्यमन्त्री अजय मिश्रा टेनी को बरखास्त कर गिरफ्तार करे , खराब हुई फसलों का मुआवजा दे और बरसात में खराब फसलों की तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा प्रदान करे। किसानों का कहना है कि सरकार ने अगर मांगें पूरी नहीं की तो गांव से खेत तक आन्दोलन तेज़ कर दिल्ली को घेरा जाएगा ।
सं.संजय
वार्ता
More News
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image