राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 6 2023 7:12PM 14वां युवा आदिवासी आदान प्रदान कार्यक्रम 21 मार्च से अमृतसर मेंअमृतसर 06 मार्च (वार्ता) विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने और उनकी भाषा, संस्कृति, सामाजिक स्थिति जानने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र, भारत सरकार द्वारा 21 से 27 मार्च तक खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 14वां युवा आदिवासी आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।अतिरिक्त जिला उपायुक्त श्रीमती अमनदीप कौर ने सोमवार को बताया कि इस आयोजन में चार राज्यों (छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र) के 11 जिलों के 200 युवा भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को अमृतसर में अलग-अलग जगहों का भ्रमण करवाया जाएगा और ये युवा स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों से मिलेंगे। उन्होने कहा कि जहां उन्हें अमृतसर के रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति के बारे में पता चलेगा, वहीं अमृतसर के छात्रों को भी अपनी संस्कृति के बारे में पता चलेगा। ठाकुर.संजय वार्ता