राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Mar 14 2023 7:58PM कम्प्यूटर ऑपरेटर 4,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तारचंडीगढ़,14 मार्च (वार्ता) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मलेरकोटला जिले के कंगनवाल गांव के सेवा केंद्र में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर मंगजीत सिंह को 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लुधियाना की तहसील पायल के रामगढ़ सरदारां गांव निवासी मंगजीत सिंह को कंगनवाल गांव के शिकायतकर्ता सिकंदर ख़ान की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को अपनी शिकायत में कहा था कि विवाह प्रमाणपत्र पर उसकी पत्नी के पिता का नाम दुरुस्त करने के बदले आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर ने 5,000 रुपए रिश्वत माँगी थी। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। उसके खिलाफ़ लुधियाना रेंज थाने में में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रमेश.श्रवण वार्ता