Friday, Apr 26 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


युवराज, मुनमुन, युविका की जातिसूचक टिप्पणी मामले में एसआईटी गठित

हिसार 06 मई (वार्ता) पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी तथा फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी की अनुसूचित जाति समाज के प्रति जातिसूचक अपमानजनक टिप्पणी मामले में हिसार के अतिरिक्त सत्र जज विवेक सिंगल की विशेष अदालत में पंचकूला के पुलिस अधीक्षक-क्राइम सुरेश कुमार ने शनिवार को शपथ पत्र पेश किया।
शपथ पत्र में अदालत को सूचित किया गया कि हिसार की विशेष अदालत के नोटिस के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक -अपराध के गत सात मार्च के विशेष आदेश के तहत दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन द्वारा उपरोक्त सेलिब्रिटीज के खिलाफ दर्ज कराए गए तीनों मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल(एसआईटी) गठित कर दी गई है। एसआईटी का क्राइम ब्रांच के उप महानिरीक्षक हामिद अख्तर नेतृत्व करेंगे। उनके साथ एसआईटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित दहिया, पुलिस उपाधीक्षक ललित कुमार और निरीक्षक रविंद्र कुमार भी होंगे।
शपथ पत्र में कहा गया है चूंकि एसआईटी अध्यक्ष हामिद अख्तर कर्नाटक चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात हैं इसलिए मामले की अंतिम जांच रिपोर्ट पेश करने में विलम्ब हो रहा है। यह भी बताया गया है कि तीनों मामलों की वीडियो जांच केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा की जा रही है जिसकी रिपोर्ट अभी तक क्राइम ब्रांच को प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले में अदालत में शपथ पत्र का विरोध करते हुए शिकायतकर्ता और अधिवक्ता कल्सन ने कहा कि इन मामलों को दर्ज हुए दो साल से अधिक हो चुके हैं तथा किसी भी ऐसी प्रयोगशाला की रिपोर्ट दो या तीन महीने के अंदर पुलिस या अदालत को प्राप्त हो जाती है लेकिन इन मामलों में मुकदमे के अपराधियों के सेलिब्रिटी स्टेटस के कारण और उन्हें फायदा पहुंचाने की नीयत से जानबूझकर देरी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत तथा उच्च न्यायालयों के कई फैसलों में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट जांच एजेंसी को तयशुदा समय में अंतिम रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे सकती है, उन्होंने अदालत से मांग की कि इन मामलों में भी जांच एजेंसी को तीनों आरोपी के खिलाफ अंतिम रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए जाएं। इसके बाद अदालत ने कल्सन को शपथ पत्र का जवाब पेश करने और मौजूदा मामले में बहस करने के लिए नौ अप्रैल की तारीख निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सिलेब्रिटीज के खिलाफ अधिवक्ता रजत कल्सन ने थाना शहर हांसी में अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत मामले दर्ज कराये थे, जिसमें तीनों आरोपी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत पर हैं। तीनों की औपचारिक गिरफ्तारी भी हो चुकी है तथा वे जांच में भी शामिल हो चुके हैं। अब केवल अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश होना बाकी है जिसके बाद तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत ने नियमित रूप से मुकदमा चलना शुरू हो जाएगा।
सं.रमेश.संजय
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image