राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 14 2023 7:52PM मदर्स डे: रैंप वॉक व डांस से बच्चों ने मोहा मनसिरास 14 मई (वार्ता) हरियाणा के सिरसा जिले में खाजाखेड़ा रोड स्थित ए वीआई पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन सुनीता सेतिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके की गई। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति देकर मां के प्रति ममता और वात्सल्य को दिखाया। मदर्स की ओर से की गई रैंप वॉक और डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया।मदर्स के लिए कुकिंग विदाउट फायर नामक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें मदर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैंप वॉक में अनीशा को क्वीन ऑफ मॉम से नवाजा गया, वहीं फस्र्ट रनर अप स्वीन रानी और सेकेंड रनर अप पर ट्विंकल और बबली रानी रही। कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता को नेहा अरोड़ा ने जीता। डांस की प्रतियोगिता में रजनी को डांस क्वीन की उपाधि दी गई, जबकि मीनू पहली रनर अप और रीमा सेकेंड रनर अप रही। जीतने वाली मदर्स को पुरस्कार देकर स मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीतू मदान ने आए हुए अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।सं.संजयवार्ता