Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


युवक ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

फतेहाबाद,18 मई (वार्ता) हरियाणा के फतेहाबाद में सिरसा रोड स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक ने गुरुवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि आदमपुर निवासी सौरभ (22) एक टायर कंपनी के सेल्समैन के रूप में कार्यरत था और बिमलास होटल में दो मई से रह रहा था। कल शाम वह कमरा छोड़कर चला भी गया था, पर रात में लौट आया।
होटल प्रबंधक के अनुसार आज वेटर ने सौरभ को पानी भी दिया था लेकिन दोपहर तक वह कमरे से निकला ही नहीं। बाद में देखने के लिए वेटर को भेजा गया, पर काफी खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। पुलिस को तब सूचित किया गया।
पुलिस के अनुसार युवक ने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं चल सका है क्योंकि उसने कोई मृत्युपूर्व चिट्ठी नहीं छोड़ी है।
सं.महेश.श्रवण
वार्ता
image