Friday, Apr 26 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्पाईजेट की किशनगढ़-अहमदाबाद सेवा एक अप्रैल से

अजमेर, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से किशनगढ़-अहमदाबाद बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की हवाई सेवा एक अप्रैल से शुरू होगी।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने आज 'यूनीवार्ता' को बताया कि किशनगढ़ से अहमदाबाद उड़ान सेवा एक अप्रैल से शुरू करने के लिए किशनगढ़ हवाई अड्डा प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यह उड़ान सेवा सप्ताह में छह दिन नियमित तौर पर चलेगी और रविवार को स्थगित रहेगी। स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी का 78 सीटर विमान उक्त सेवा प्रदान करेगा जिसका एक तरफ का यात्री किराया करीब 2500 रुपए रहेगा।
श्री कपूर ने इस नयी उड़ान सेवा की समय सारिणी के विषय में बताया कि अहमदाबाद से स्पाइसजेट का विमान एक अप्रैल से पूर्वान्ह 11 बजकर पांच मिनट पर उड़ान भरेगा और सवा बारह बजे किशनगढ़ पहुंचेगा। इसी तरह किशनगढ़ से वापसी में यही विमान 12 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा और डेढ़ बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। वापसी का यह सफर एक घंटे पांच मिनट में ही पूरा कर लिया जाएगा। इस नयी विमान सेवा को लेकर किशनगढ़ एयरपोर्ट प्रशासन उत्साहित हैं और यात्रियों के लिए बुकिंग सेवा खोल दी गई है। अब तक किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए पांच टिकट बुक भी किए जा चुके हैं।
हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा के विषय में पूछे गए सवाल के जवाब में कपूर ने स्पष्ट किया कि किशनगढ़ हैदराबाद उड़ान सेवा में अभी दस से पंद्रह दिन का समय लग सकता है क्योंकि इस ओर के लिए चलाई जाने वाली हवाई सेवा के लिए कार्मिकों की व्यवस्थाएं की जा रही है। यह व्यवस्था होते ही किशनगढ़ से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से अब तक दिल्ली के लिए हवाई सेवा नियमित चलाई जा रही हैं। एक अप्रैल से अहमदाबाद की शुरू हो जाएगी और अगले पंद्रह दिनों के भीतर हैदराबाद से भी इसका जुड़ाव हो जाएगा। कपूर ने उम्मीद जताई कि हवाई यात्रियों की वृद्धि होगी तो अन्य हवाई सेवाओं के प्रस्ताव भी मुख्यालय को भिजवाए जा सकेंगे।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image