Friday, Apr 26 2024 | Time 09:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उत्तराखंड से एक दल इलेक्ट्रोनिक मतपत्रों की गणना सीखने आया राजस्थान

झुंझुनूं,11 मई (वार्ता) उत्तराखंड निर्वाचन विभाग का एक दल लोकसभा चुनाव में सैनिकों सहित सर्विस मतदाताओं के इलेक्ट्रोनिक मतपत्रों की गणना सीखने के लिए राजस्थान आया है।
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में पांच संसदीय क्षेत्रों में सैनिक सहित सर्विस मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक मतपत्र भेजे गए थे। उत्तराखंड में पहली बार ऐसा होने से इन मतपत्रों की गणना सीखने के लिए यह दल राजस्थान के झुंझुनूं आया है जहां पिछले विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रानिक्स प्रणाली से इंटरनेट के माध्यम से मतपत्र भेजे गये और उनकी गणना इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणाली से की गई थी और अधिकारी इसकी पूरी प्रक्रिया से वाकिफ हो गए थे।
इस कारण अब इंटरनेट के माध्यम से सैनिकों के पास भेजे गये मतपत्रों की गण्ना इलेक्ट्रोनिक प्रणाली से करना सीखने के लिए उत्तराखंड का यह दल झुंझुनूं पहुंचा है जिसमें उत्तराखंड के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी सहित अन्य सदस्य शामिल है। श्री शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि झुंझुनूं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण यहां के अनुभव को देखते हुए, दल यहां इलैक्ट्रानिक ट्रांस्मिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) मतगणना प्रक्रिया की जानकारी लेने आया है।
झुंझुनूं जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने उत्तराखंड दल को इस गणना प्रणाली की प्रक्रिया के बारे में बताया। श्री जैन ने उत्तराखंड टीम को बताया कि ईटीपीबीएस की वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए भेजे गए प्रत्येक डाक मतपत्र को एक यूनिक पहचान दी गई है, यह पहचान 40 अंकों की एक यूनिक संख्या है। मतगणना वाले दिन सुबह मतगणना शुरू होने से पहले तक पहुंचने वाले इन मतों के लिफाफों को बाकायदा क्यूआर कोड स्कैन कर खोला जाएगा। भीतर मौजूद लिफाफों की भी इसी तरह स्कैन से जांच की जाएगी। सही मत पत्र पाए जाने पर उसकी गिनती की जाएगी।
इस बार के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से 28995 सर्विस वोटर को इलेक्ट्रानिक मतपत्र भेजे गये थे जिनमें से 11 हजार मतपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय को वापस प्राप्त हो चुके हैं।
सराफ जोरा
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image