Friday, Apr 26 2024 | Time 14:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखायेगी-देवनानी

अजमेर, 08 नवम्बर (वार्ता)राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राज्य में अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाकर निकायों में पुर्नगठन करके संवैधानिक प्रावधानों का मखौल उड़ाया है, जिसके लिए अगले वर्ष पंचायत के चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
श्री देवनानी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होगा। हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को जन समर्थन नहीं मिला है। कांग्रेस और भाजपा के बीच महज ढाई प्रतिशत मतों का अंतर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में गहलोत सरकार के राज में वित्तीय स्थिति पूरी तरह चरमराई हुई है। राजस्थान देश में भ्रष्टतम राज्यों की श्रेणी में है तथा अपराधों में भी अग्रणी है। इस एक वर्ष में अपराध के 5191 मामले सामने आए हैं जो पिछजे वर्ष की तुलना में दोगुने हैं।
श्री देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के साढ़े ग्यारह महीने के राज में 59 लाख किसानों को 99 हजार 995 रुपये का करोड़ का कर्जा दस दिनों में माफ करने तथा 27 लाख बेरोजगार नौजवानों को 3500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की जन घोषणा चुनावी जुमला बनकर रह गयी हैं। यह किसान और बेरोजगारों के साथ बड़ा छलावा है। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहला अवसर है जब रबि-खरीफ की फसल के दौरान किसान फसली ऋण से वंचित रहा तथा ऋण नहीं मिलने के कारण किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ लेने से भी वंचित रहा।
उन्होंने कहा कि सरकार की वित्तीय हालत पूरी तरह खराब है। एक तरह से सरकार दिवालिएपन की स्थिति में है। सरकार इसकी भरपाई के लिए कई हथकंडे अपना रही है। इसमें विद्युत उपभोक्ताओं से ईंधन प्रभार के नाम पर नौ पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया है।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image