Friday, Apr 26 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आजादी के नाम पर अमृत की जगह विष घोल रही है मोदी सरकार: बृंदा करात

जयपुर 19 जुलाई (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पोलित ब्यूरो सदस्य, पूर्व सांसद कॉ. बृंदा करात ने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार आजादी के 75 साल के दौर में अमृत महोत्सव के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर जहर घोलने का काम कर रही है।
राजस्थान की प्रभारी कां. बृंदा करात ने आज यहां मजदूर किसान भवन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजादी में दौरान भाजपा के अनुषंगी संगठनों की कोई भूमिका नहीं थी। परंतु आज ‘संकीर्ण राष्ट्रवाद’ के नाम पर देश को बांट रही है। वह हिंदू राष्ट्रवाद के नाम पर संविधान की खुले आम अवहेलना कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आजादी के आंदोलन में योगदान देने वालों को भुलाकर आजादी के इतिहास को तोड़मरोड़कर असंख्य शहीदों की कुर्बानियों का अपमान कर रही है। हमारी पार्टी उन शहीदों के सपनों के भारत को बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है और एक से 14 अगस्त के बीच पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाकर आजादी के शहीदों के सपनों को गांव-गांव और शहर-शहर तक प्रचारित करेगी।
श्रीमती करात ने ‘अग्नीपथ’ योजना पर कहा कि यह युवाओं के भविष्य, सेना के ढ़ांचे और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने हाल ही मोदी सरकार द्वारा आटे सहित जीवन की मूलभूत वस्तुओं पर 18 जुलाई से थोपे गए पांच से 18 प्रतिशत जीएसटी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह गरीब की रोटी छीनने के षडयंत्र का हिस्सा है।
उन्होंने फसल बीमा भुगतान व अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सचिव कॉ. अमराराम ने तीन महीने से जारी चूरू के किसान आंदोलन की सफलता पर प्रदेशभर के किसानों को बधाई दी और राज्य सरकार को आगाह किया कि चुनावों के समय किसानों की कर्ज माफी के वादे को तुरंत पूरा करे।
रामसिंह
वार्ता
More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
image