राज्य » राजस्थानPosted at: May 2 2023 10:19PM बांसवाडा में विश्व अस्थमा दिवस मनायाबांसवाड़ा 02 मई (वार्ता) महावीर इंटरनेशनल बांसवाड़ा एवं माही वीरा के सयुंक्त तत्वावधान में प्रातः कॉलेज ग्राउंड स्थित स्टेडियम में आज विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के मेडिकल को डायरेक्टर डॉ. राजेश वसानिया ने अस्थमा के प्रकार, कारण एवं उपचार के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। संस्था के डॉ. रजनीकांत मालोत ने गुब्बारा फुलाओ अस्थमा भगाओ एवं कई योग प्रणाली द्वारा अस्थमा से मुक्ति की जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष भुनेश्वरी मालोत एवं डॉ. महावीर सेठीया ने इस अवसर पर शहर के नागरिको को गुब्बारा फुलाने पर प्रेरित किया एवं हास्य के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव मनोज सेठ ने प्रातः स्टेडियम में आए हुए सभी शहर वासियों को गुब्बारा देकर उन्हें फूलाने हेतु प्रेरित किया, इस अवसर पर प्रकाश कोठारी,ऋषि कन्या व्यास, रमिला गामौठ, मंगला चोबिसा, शशिकला जैन, विमला कोठारी, उषा माखीजा, आशा भवसार, भारती तालरेजा, निक्की वसानिया आदि मौजूद थे। रामसिंहवार्ता