Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एब्डोमनल केंसर अवेरनेस मेगा शो 19 मई को जयपुर में होगा

जयपुर 05 मई (वार्ता) एब्डोमनल केंसर अवेरनेस मेगा शो एब्डोमिनल केसर डे के दिन 19 मई को जयपुर के बिडला सभागार में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि एब्डोमनल केंसर ट्रस्ट द्वारा डा सुन्दीप जैन के नेतृत्व में एक वैश्विक मुहीम एब्डोमिनल कैंसर की एवेयरनेस के लिए चलायी जा रही है जिसको लेकर हर साल 19 मई को एब्डोमिनल केसर डे आयोजित किया जाता है, 19 मई को आयोजित होने वाले कार्यकर्मो की श्रृंखला में इस बार एब्डोमिनल केसर डे के फाउंडर डॉ. सुन्दिप जैन के साथ टॉक शो साथ अवेरनेस मेगा शो आयोजत होगा जिसमे भारत के सबसे प्रसिद्ध लोक-फ्यूजन बैंडों में से एक कबीर कैफे परफॉर्म करेंगे, जिनका संगीत 15वीं शताब्दी के भारतीय कबीर के दोहों पर आधारित है।
कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है लेकिन प्री रजिस्ट्रेशन जरूरी है जो की एब्डोमिनल केसर डे की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
जोरा
वार्ता
image