Monday, Oct 14 2024 | Time 11:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रिश्वत माँगने के आरोप में नम्बरदार गिरफ़्तार

रिश्वत माँगने के आरोप में नम्बरदार गिरफ़्तार

चंडीगढ़, 12 मई (वार्ता) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने गुरदासपुर जिले के पुरेवाल राजपूतां गांव के नम्बरदार सुभाष चंद्र को 50,000 रुपए रिश्वत माँगने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी नम्बरदार को तहसील बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी सुरिंदर सिंह ऑनलाइन दर्ज कराई गई शिकायत की प्रारम्भिक जांच के बाद गिरफ़्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आराेपी ने उसके परिवार की ज़मीन के विरासती इंतकाल के लिए दस्तावेज़ तस्दीक करने के लिये 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने नम्बरदार को यह राशि दो किस्तों में देने का अनुरोध किया जिस पर वह मान गया।

प्रवक्ता के अनुसार ब्यूरो की टीम ने शिकायत की जांच के बाद नम्बरदार को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

रमेश.श्रवण

वार्ता

image