Friday, Apr 26 2024 | Time 09:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा. खट्टर-घोषणाएं दो अंतिम चंडीगढ़

श्री खट्टर ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के टयूबवैल ऑपरेटर के वेतनमान विसंगतियों को दूर करने के लिए वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने वाला भी हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कर्मचारियों के लिए बाल शिक्षा भत्ता 750 रुपये मासिक से बढ़ाकर 1125 रुपये मासिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए धुलाई भत्ता 240 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये, साईकिल भत्ता 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये तथा सफाई कर्मचारियों का विशेष भत्ता 325 रुपये से बढ़ाकर 625 रुपये किया गया है। इसी प्रकार, ग्रामीण चौकीदारों का मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 8100 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये तथा शहरी सफाई कर्मचारियों का 10500 रुपये से बढ़ाकर 13500 रुपये किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए गम्भीर है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ा है और इसी कड़ी में एक लाख सीसीटीवी कैमरे आगे आने वाले तीन महीनों में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी तथा करनाल में डा० राजीव गुप्ता की हत्या निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराधों में कमी आई है। अब तक प्रदेश में 2.25 लाख सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना तथा जल ही जीवन योजना के लिए हरियाणा की सराहना नीति आयोग की बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्य समूह ने की है। उन्होंने कहा कि अब तक 1.35 लाख किसानों ने अपनी फसल का ब्यौरा इस पोर्टल पर पंजीकृत कराया है और कृषि विभाग के सत्यापन के बाद राजस्व विभाग रकबे का आंकड़ा तैयार करेगा। बाद में उपग्रह व ड्रोन के माध्यम से फसलों की तस्वीर ली जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त मुख्य प्रधान सचिव वी ऊमांशकर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के अलावा अन्य विभागों के प्रशासनिक सचिव, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ तथा भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रमेश2101वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image