Friday, Apr 26 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


14वीं एयू जयपुर मैराथन में रविवार को करीब एक लाख लोग होंगे शामिल

14वीं एयू जयपुर मैराथन में रविवार को करीब एक लाख लोग होंगे शामिल

जयपुर, 03 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में गुलाबी शहर जयपुर में स्वच्छ जयपुर का संदेश देने के लिए रविवार को 14वीं एयू जयपुर मैराथन में करीब एक लाख लोग दौडेंगे।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क, संस्कृति युवा संस्था और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से पांच फरवरी को आयोजित होने वाली 14वीं एयू जयपुर मैराथन अल्बर्ट हॉल के दक्षिण द्वार से सुबह जयपुरवासी विभिन्न देशों के रनर्स के साथ इतिहास रचने के लिए दौड़ते नजर आएंगे। स्वच्छ जयपुर का संदेश देने के लिए संकल्पबद्ध रनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्टर और कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए रियल हीरो बने सोनू सूद और एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंह रनर्स का उत्साहवर्धन करेंगे। ये मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।

मैराथन के फाउंडर मुकेश मिश्रा ने बताया कि पहली दौड़ तड़के तीन बजे शुरू होगी। इसमें 15 से ज्यादा देशों, 70 राज्यों और दुनिया के 140 से ज्यादा शहरों के करीब एक लाख रनर्स दौड़ लगाते नजर आएंगे। दौड़ सुबह दस बजे तक जेएलएन मार्ग पर जारी रहेगी। मेडिकल समेत अन्य किसी भी स्थिति में मदद के लिए वॉलेन्टियर्स तैनात किए जाएंगे। इस दौरान वीजीयू समूह के पांच हजार से अधिक रनर्स पगड़ी पहनकर, 50 से 75 वर्ष की आयु के लोग और कइ व्हीलचेयर रनर्स भी दौड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि फुल मेराथन, 42 किमी, समय तड़के 3.15 बजे

फुल मेराथन 42.195 किमी की होगी। शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होते हुए तीन मूर्ति सर्किल, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें होकर कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यू-टर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट वापस पहुंचेगी।

हॉफ मेराथन, 21 किमी, समय सुबह 5.30 बजे, हॉफ मेराथन 21.097 किमी की होगी जो अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरु होकर जेएलएन मार्ग, सरस पार्लर, मालवीय नगर पुलिया के बायें से कैलगिरी रोड होते हुए अपेक्स सर्किल से यूटर्न लेते हुए मालवीय नगर पुलिस, जवाहर सर्किल तक, वहां से यू-टर्न लेकर बजाज नगर तिराहे से बायें से मुड़कर टोंक फाटक पुलिया के कट से यू-टर्न लेकर जेएलएन मार्ग और फिर अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि आईआईईएमआर 10 किमी टाइम्ड रन वक्त - सुबह 6.30 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से एमएनआईटी के सामने से यू-टर्न लेकर अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग पर समाप्त होगी।

जयपुर 5 किमी टाइम्ड रन वक्त - सुबह 7 बजे, इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होगी। जेएलएन मार्ग होते हुए गांधी सर्किल से यू-टर्न लेकर अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग पर समाप्त होगी।

ड्रीम रन वक्त - सुबह 7.30 बजे

इस रन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल साउथ गेट जेएलएन मार्ग से होकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर समाप्त होगी।

रनर्स के लिए बनेंगे 65 जोन

एयू जयपुर मेराथन के रनिंग ट्रैक पर अलग-अलग जगह करीब 65 जोन बनेंगे। इस दौरान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, फ्यूजन ग्रुप, आईआईएचएमआर, दैनिक भास्कर, माय एफएम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीयू, मणिपाल, आईएनए, एचओपी, वीजीयू, एमडब्लूसी, आईआईएचएमआर, फ्रूबरोन के जोन होंगे।

जोरा

वार्ता

More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image