राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 28 2022 8:08PM रणथंभौर नेशनल पार्क में पहुंच रहा है पर्यटकों का सैलाबभरतपुर 28 जून (वार्ता) राजस्थान के सवाईमाधोपुर में विश्व विख्यात रणथंभौर नेशनल पार्क में 30 जून से तीन महीने के लिए बंद होने के कारण पार्क में इन दिनों बडी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। टाइगर सफारी के लिए रणथंभौर में सीजन के इन आखिरी तीन दिनों में पर्यटकों के बीच टाइगर साइटिंग को देखने की होड़ मची हुई है। टाइगर सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग को देखते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब चार हजार पर्यटक इन तीन दिनों में रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का आनंद उठा सकेंगे। गौरतलब है कि रणथंभौर में अक्सर वाइल्ड लाइफ के कई हैरत अंगेज वाकया सामने आते रहते है। इनमें टाइगर का लेपर्ड का शिकार. भालू का शिकार, कुत्ते का शिकार सहित टेरेटोरियल फाइट के मामले सामने आते रहते है। जिन्हें देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते है। गुप्ता रामसिंहवार्ता