राज्य » राजस्थानPosted at: May 14 2023 6:10PM शनि अमावस्या पर शनिदेव मंदिरों में होगें कार्यक्रमभीलवाड़ा 14 मई (वार्ता)।राजस्थान के भीलवाडा जिले में शनि जन्मोत्सव के मौके पर शनिदेव मंदिरों में शनि अमावस्या 19 मई को विभिन्न कार्यक्रम होंगे वहीं गांधी नगर स्थित शनि देव मंदिर पर तीन दिवसीय मेला भरेगा। मंदिर के पुजारी गुलाबचंद ने बताया कि 19 मई को अर्जुन राणा एण्ड पार्टी द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भगवान के जन्मोत्सव के मौके पर महाआरती होगी और 1151 किलो लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। 20 मई शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा तथा 21 मई रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में सजावट शुरू हो गई है। मंदिर रंग रोगन किया गया है। लाइटें और पंखे लगाए गए है। जिससे मंदिर में निखार आ गया है। इसी तरह रपट के बालाजी स्थित शनि देव मंदिर और लेबर कॉलोनी स्थित शनि देव मंदिर में भी शनि जन्मोत्सव पर कार्यक्रम होंगे। जिनकी भी तैयारियां चल रही है। इस दिन मंदिर में पूजा अर्चना करने और सरसों का तेल, काली तिल अर्पण करने से कई बाधाएं दूर होती है और शनि देव प्रसन्न होते है।माली रामसिंहवार्ता