Friday, Apr 26 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कृषक परिभाषा संबंधी अधिनियम में पुन: संशोधन कर दिया जायेगा -धारीवाल

कृषक परिभाषा संबंधी अधिनियम में पुन: संशोधन कर दिया जायेगा -धारीवाल

जयपुर, 18 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में संसदीय कार्यमंत्री शांति कुमार धारीवाल ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि अध्यक्ष डा सी पी जोशी के निर्देशानुसार तथा सदन की मंशा के अनुरूप कृषक परिभाषा संबंधी अधिनियम में पुनः संशोधन किया जाएगा।

श्री धारीवाल ने विधायक बलवान पूनिया के पूर्व व वर्तमान मंत्री/राज्यमंत्री, पूर्व व वर्तमान लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य पूर्व व वर्तमान नगर निगम के मेयर एवं पूर्व व वर्तमान जिला परिषद के अध्यक्ष होने पर “कृषक परिवार” में सम्मिलित नहीं किये जाने सम्बन्धी संशोधन के सम्बन्ध में रखे गये ध्यानाकर्षण पर जवाब देने के दौरान डा जोशी के हस्तक्षेप करने पर यह आश्वासन दिया।

इस दौरान डॉ. जोशी ने हस्तक्षेप करते हुए स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार द्वारा जो कृषक की परिभाषा दी गई है, वह केवल केन्द्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना पर लागू होती है। उन्होंने कहा कि यह कृषक के लिए सामान्य परिभाषा नहीं है, इसलिए जनप्रतिनिधियों को कृषक नहीं मानने के सम्बन्ध में जारी अधिसूचना को संशोधित किया जाना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कृषक की परिभाषा में जनप्रतिनिधियों को किसान नहीं मानने के प्रावधान को हटाकर पूर्व की तरह ही परिभाषित किया जाये ताकि किसान की ही भांति अन्य को भी योजना में 50 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ मिल सके।

इस पर श्री धारीवाल ने सदन में आश्वासन दिया कि अध्यक्ष के निर्देशानुसार तथा सदन की मंशा के अनुरूप अधिनियम में पुनः संशोधन कर दिया जाएगा। श्री धारीवाल ने अपने जवाब में स्पष्ट किया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई किसान सम्मान योजना की गाइडलाइन के अनुसार कृषक की परिभाषा में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि संशोधन से कोई भी परिवार कैपिटल सब्सिडी से वंचित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि संशोधन से केवल कृषक की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। संशोधित परिभाषा में कृषक की श्रेणी में वही व्यक्ति एवं परिवार आयेंगे जो अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं।

उन्होंने सदन में बताया कि नए प्रावधान में कृषक की परिभाषा में स्पष्टता लाना सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जो परिवार पूरी तरह कृषि आय पर निर्भर हैं, उन्हेें योजना का उच्चतम लाभ प्राप्त करने का अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि यही इस संशोधन का उद्देश्य भी है। उन्होंने बताया कि एग्रो प्रोसेसिंग, एग्रो बिजनेस, एग्रो एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी-2019 के तहत राज्य सरकार द्वारा कृषक को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि कृषक की परिभाषा में नहीं आने पर भी राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत सब्सीडी दी जा रही है।

श्री धारीवाल ने बताया कि गत दो सितम्बर को जारी अधिसूचना के अन्तर्गत पूर्व वर्तमान मंत्री, पूर्व व वर्तमान लोकसभा, राज्यसभा एवं विधानसभा के सदस्य, पूर्व व वर्तमान नगर निगम के मेयर एवं पूर्व व वर्तमान जिला परिषद के अध्यक्ष होने पर इनको कृषक परिवार में शामिल नहीं किये जाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई है।

जोरा

वार्ता

More News
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image