स्टार्टअप वर्ल्ड » फंडिंग फंडाPosted at: Jun 28 2017 7:50PM सांसद स्टार्टअप के लिए सहकार्य स्थल स्थापित करें: सीतारमण
नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सभी सांसदों से अपनी स्थानीय क्षेत्रीय विकास निधि (एमपीएलएडीएस) से अपने क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए सह-कार्यस्थल/ इन्क्यूबेटर स्थापित करने की अपील की है। श्रीमती सीतारमण ने इसके लिए सांसदों को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि इस कदम से देश में र्स्टाटअप पारिस्थितिकी को बढ़ावा मिलेगा और सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में र्स्टाटअप की मदद से तेजी से रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को र्स्टाटअप इंडिया की पहल से देश में नवाचर को बढ़ावा देने और डिजाइन के माध्यम से एक मजबूत पारिस्थितिकीय स्थापित होने की उम्मीद है। सरकार र्स्टाटअप इंडिया मिशन को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न र्स्टाटअपों से बातचीत कर उनके व्यापार की जरूरतों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है ताकि उन्हें सरकार से मदद दी जा सके। इस संबंध में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को जानना जरूरी है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि वित्तीय बाधाओं के चलते र्स्टाटअप कार्य स्थलों का चुनाव खुद नहीं कर सकते, इसलिए यह सुझाव मिला है कि यदि सरकार सहकारी स्थलों के निर्माण में सहयोग करती है तो इससे उन्हें अपने विचारों को एक सफल व्यवसाय में तब्दील करने में मदद मिलेगी। शेखर वार्ता